जिले में पहले दिन 778 टीकों में से 627 फ्रंट लाइन वॉरियर को लगे टीके
दुर्ग:- जिले के 10,260 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई। 16 जनवरी से शुरू वैक्सीनेशन के हिसाब से 28 दिनों बाद पहली डोज लेने वाले हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने कुल 20510 में से बचे 10250 फ्रंट लाइन वॉरियर का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया। शुक्रवार को धीमी गति से इसकी शुरुआत हुई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने दावा किया कि 13 जनवरी तक जिले के सभी 20510 हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वॉरियर को पहली डोज लगा देंगे। पंजीकरण के बाद भी जिन्होंने टीका नहीं लगवाया, उन्हें 10 जनवरी तक मौका दिया जाएगा। फ्रंट लाइन वॉरियर का टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन कुल 778 टीकों में से 627 फ्रंट लाइन वॉरियर को लगे। पुलिस, निगम, कलेक्टोरेट, बाल विकास को मिलाकर इनकी संख्या 10260 बताई गई है। 31170 डोज वैक्सीन अब तक आई है। इसके अलावा अभी 9850 डोज वैक्सीन का आना बाकी है। इधर लगातार वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है।
जिले में 2 दिनों से लगातार मिल रहे 50 से अधिक नए कोरोना संक्रमित
जिले में शुक्रवार को डॉक्टर और सात साल की बच्ची सहित 59 नए कोरोना मरीज मिले जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 630 हो गई। कुल मरीज संख्या 26,816है। बुधवार तक 25,357 मरीजों की रिकवरी हुई थी। एक्टिव मरीजों की संख्या 778 रह गई है। पिछले दो दिनों से लगातार 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। इसने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।