पाकिस्तान गए करीब 100 कश्मीरी युवक लापता, आतंकी बनने की आशंका
जम्मू। पिछले तीन साल में वैध वीजा पर कम अवधि के लिए पाकिस्तान गए करीब 100 कश्मीरी युवा या तो वापस नहीं आए हैं अथवा यहां आने के बाद लापता हो गए हैं। इसके कारण सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एजेंसियों को आशंका है कि ये युवा आतंकी गतिविधियों में शामिल होकर या तो पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं अथवा यहां आतंकवादी समूहों के संभावित स्लीपर सेल बन गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के विभिन्न अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में पिछले साल अप्रैल में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के बाद उस समय सुरक्षा बल सतर्क हो गए, जब उन्हें यह पता चला कि इनमें से शामिल एक आतंकवादी स्थानीय नागरिक हैं, जो वर्ष 2018 में पाकिस्तान गया था और इसके बाद लौटा ही नहीं।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल एक से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों के युवाओं को घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के समूहों में देखा गया और वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गए थे और इसके बाद कभी नहीं लौटे। अधिकारियों ने बताया कि बाघा बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन साल से अधिक समय में सात से अधिक दिनों के लिए वैध वीजा पर यात्रा करने वाले कश्मीरी युवाओं की जानकारी एकत्र कर रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान गए कश्मीरी युवाओं को पूछताछ के लिए बुलाया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने उनके लौटने के बाद उनकी गतिविधियों का उचित विश्लेषण किया। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान जाने वाले लोगों से उनकी यात्रा का उचित कारण जाना। इन लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की गई और इनकी पृष्ठभूमि की छोटे से छोटे स्तर पर पुष्टि की गई। हालांकि इस दौरान कुछ असुविधाएं हुईं, लेकिन एहतियात हमेशा इलाज से बेहतर होता है।
एक सप्ताह में सिखा दिया जाता आईईडी बनाना
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि नए लोगों को आतंकवादी समूहों में शामिल करने के लिए छह सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन खुफिया जानकारी के अनुसार, कुछ युवाओं को आसानी से उपलब्ध विस्फोटकों की मदद से आईईडी बनाने का तरीका एक सप्ताह के भीतर ही सिखा दिया गया।
मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं युवा
लापता युवा मुख्य रूप से मध्यम वर्ग से संबंध रखते हैं और उन्हें कश्मीर में आतंकवाद का नया चेहरा बताया जा रहा है। वे संभवत: हथियारों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जो नियंत्रण रेखा पर कड़ी सतर्कता के कारण उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।