50 पंचायत जनप्रतिनिधि नक्सलियों के टारगेट में, जिला पुलिस की टीम थाने के माध्यम से पहुंचा चुकी नोटिस
राजनांदगांव । पुलिस जनप्रतिनिधियों से अपील कर रही है, कुछ इसी मजमून का खत पुलिस ने मानपुर क्षेत्र के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को भेजा है। राजनांदगांव जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर स्थित मानपुर ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की जान बचाने के लिए घर छोड़ने का अजीब नोटिस पुलिस ने जारी किया है। यह नोटिस मानपुर थाना प्रभारी की ओर से जारी किया गया है। इसमें जनप्रतिनिधियों व उनके परिजनों को सुरक्षित स्थान या रिश्तेदारों के घर चले जाने कहा गया है।
नोटिस में बताया गया है कि इलाके के लगभग सभी जनप्रतिनिधि नक्सलियों के टारगेट में हैं।कभी भी नक्सली इनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिला पुलिस की टीम मानपुर, कोहका, मदनवाड़ा और सीतागांव थाने के माध्यम से यह नोटिस करीब 50 पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचा चुकी है।
लगातार नोटिस भेजने का काम अब भी जारी है। पुलिस के खुफिया तंत्र को जो इनपुट मिला है, उसमें नक्सलियों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों को टारगेट करने का खुलासा हुआ है। इसके पहले भी दिसंबर में नक्सलियों ने एक पत्र सार्वजनिक किया था, जिसमें करीब 40 लोगों को पुलिस का मुखबीर होना बताकर उनसे बदला लेने की धमकी दी थी।
इसके बाद से इलाके में लगातार नक्सलियों की हरकत जारी है। मानपुर इलाके में नक्सलियों ने जनवरी में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इनमें से तीन जनप्रतिनिधियों के परिजन थे।इनमें एक पूर्व सरपंच व वर्तमान महिला सरपंच के पति, दूसरा महिला उपसरपंच का पति और तीसरा ग्रामीण महिला सरपंच के ससुर थे।
जारी नोटिस में थाना प्रभारी ने कहा है की “आपको इस नोटिस के जरिये सूचित किया जाता है कि, मानपुर क्षेत्र में हाल के दिनों में प्रतिबंधित संगठन भा.क.पा. माओवादी के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों /आदिवासी ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के नाम से टारगेट कर हत्या किये हैं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको भी नक्सली टारगेट कर किसी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। अतः आप दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में न रहकर किसी सुरक्षित स्थल या रिश्तेदार के यहां चले जाए और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी देवें, ताकि पुलिस आपकी सुरक्षा कर सके।”