कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से अपना पक्ष रखेंगे

नई दिल्ली :- नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्या कहते हैं, यह बेहद अहम होगा। वहीं, आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखेंगे। ऐसे में आज सदन के माहौल पर सबकी नजरें रहेंगी। राहुल गांधी को लोकसभा में मंगलवार को बोलना था, लेकिन कल वे संबोधित नहीं कर पाए।

कोरोना काल में बाल विवाह के मामले बढ़े : सिंधिया
राज्यसभा में बुधवार को भाजपा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों, खास कर लड़कियों के भविष्य और उनकी पढ़ाई पर प्रश्नचिह्न लगने तथा बाल विवाह के मामले बढ़ने का दावा करते हुए सरकार से मांग की कि राज्यों से बाल विवाह पर आंकड़े एकत्र करने के लिए कहा जाना चाहिए। राज्यसभा में बुधवार को भाजपा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों, खास कर लड़कियों के भविष्य और उनकी पढ़ाई पर प्रश्नचिह्न लगने तथा बाल विवाह के मामले बढ़ने का दावा करते हुए सरकार से मांग की कि राज्यों से बाल विवाह पर आंकड़े एकत्र करने के लिए कहा जाना चाहिए।

कराची की जेलों में करीब 400 भारतीय मछुआरे बंद
राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पाकिस्तानी नगर कराची की जेलों में करीब 400 भारतीय मछुआरों के बंद होने का दावा करते हुए सरकार से मांग की कि इन मछुआरों को रिहा कराया जाए और इन्हें तथा उनकी नौकाओं को शीघ्र वापस लाया जाए। कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर को भारत-चीन सीमा मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नियम तैयार किए जा रहे हैं। अधीनस्थ विधान, लोकसभा और राज्य सभा की समिति ने क्रमशः 9 अप्रैल 2021 और 9 जुलाई 20201 तक विस्तार दिया है।

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री होम नित्यानंद राय ने बताया कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नए डिजाइन के मॉड्यूलर बाड़ लगाने का पायलट प्रोजेक्ट मार्च, 2020 में पूरा हो गया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भाजपा नेता वीके सिंह के वास्तविक नियंत्रण रेखा ( एलएसी) पर अतिक्रमण को लेकर दिए गए बयान पर स्थगन प्रस्ताव दिया।

भाजपा ने तीन-लाइन का व्हिप जारी कर अपने लोकसभा सांसदों को आज सदन में मौजूद रहने को कहा है

राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सांसद के सवाल का जवाब दिया। सांसद का सवाल था कि 80 प्रतिशत तक उड़ानें क्यों नहीं संचालित हो रही हैं? इस पर हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा कि एक ओर, कुछ लोग चाहते हैं कि हम 100 प्रतिशत तक खोलें, जबकि अन्य चाहेंगे कि हम इसे धीमा करें। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक उड़ानें बढ़ाने का हमारा निर्णय कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करेगा।

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बजट पर चर्चा करने में सदस्यों के बीच बहुत रुचि है। मेरा सुझाव है कि बजट पर बहस करने के लिए समय को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करें।