सिलेंडर गोदाम में लगी भयंकर आग, दमकल की 16 गाड़ियां पहुंची मौके पर

मुंबई:-  वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. यारी रोड स्थित सिलेंडर गोदाम में भयंकर आग लगी है. कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंच गई है.

Image result for वर्सोवा इलाके में सिलेंडर गोदाम में लगी आग

दमकल विभाग के मुताबिक, आग लेवल-2 की है. गोदाम के कई वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट को सुना जा सकता है. आग सुबह 10.10 बजे लगी. इस गोदाम में गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. इलाके को खाली करा लिया गया है. 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. गोदाम रिहायशी बिल्डिंग के पास है, इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में आग लगने की यह चौथी घटना है.

इससे पहले मानखुर्द इलाके में आग लग गई थी. लेवल-3 के इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल को करीब 20 घंटे से अधिक का वक्त लगा था. मानखुर्द में आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हो गया था.