बकायादारों से वसूली करने निगम लगाएगा शिविर

भिलाई/रिसाली। आय के मुख्य स्रोत कर वसूली में पिछड़ने पर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाराजगी जाहिर की। महज 52 प्रतिशत वसूली का ग्राफ देख वसूली अधिकारी को फिल्ड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही पाॅश काॅलोनी समेत ग्रामीण परिवेश वाले मुहल्ले में शिविर लगाने और पेंशन प्रकरणों का निदान वार्ड कार्यालय में करने कहा।
अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त ने नोडल अधिकारी रमाकांत साहू की उपस्थिति में विभागवार कार्यो की समीक्षा की। कर वसूली के लिए अधिकृत स्पायरों कंपनी के कर्मचारियों को लक्ष्य के अनरूप कार्य करने कहा। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों का आई डी जनरेट करने शिविर लगाने कहा। दरअसल बैठक में लक्ष्य के अनरूप वसूली नहीं होने का कारण आई डी जनरेट नहीं होना बताया गया। बैठक में कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह, लेखा अधिकारी देवव्रत देवांगन, उपअभियंता उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, डिगेश्वरी चंद्राकर, अखिलेश गुप्ता, गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनील मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के बृजेन्द्र परिहार व राजस्व विभाग के देवराज राजपूत, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन उपस्थित थे।