तेरह करदाताओं के घर वारंट लेकर पहुॅचे राजस्व दल, पांच करदाताओं ने जमा कराये 1,88,392 रुपये टैक्स
दुर्ग:- नगर पालिक निगम दुर्ग के राजस्व विभाग कर्मचारियों ने आज विभिन्न वार्डो के 13 करदाताओं के यहाॅ वारंट लेकर पहुॅचें । जिसमें से पांच करदाताओं ने अपना सभी बकाया राशि के रुप में 1,88,392 रुपये जमा करायें । वहीं पांच करदाताओं ने एक राजस्व वसूली दल से समय मांगा है। सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादव, सहा0 राजस्व निरीक्षक निर्मल चंद्राकर, चैतराम यादव, राजू चंद्राकर, सहित अन्य ने करदाताओं के घर-घर जाकर टैक्स की वसूली किये।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के लगीाग 150 से अधिक बड़े बकायादारों की सूची बनायी गयी है। उन सभी को वारंट नोटिस जारी किया गया है। एैसे 14 बड़े बकायादारों के यहाॅ दबिश दी जा रही है। इस कड़ी में आज राजस्व टीम तमेरपारा, मोहन नगर वार्ड, आमदीमंदिर वार्ड, तकियापारा, संतराबाड़ी वार्ड आपापुरा वार्ड में 13 बकायादारों के घर पहुॅचें। जिसमें से तमेरपारा के मुन्ना कुरैशी, इंकलाब कुरैशी, मोहन नगर वार्ड के किरण लाखे, आमदी मंदिर वार्ड के जसवंत सिंह, आपापुरा के रानूलाल पारख ने बकाया टैक्स जमा करायें । वहीं नदी रोड में पन्ना विद्युत, अमर बिल्डर पुलगांव, तकियापारा के बलविन्दर कौर, संतराबाड़ी के किसनचंद खडेलवाल, आमदीमंदिर के जसवंत सिंह, तमेरपारा के प्रवीण खान, और शेख मोहम्मद ने एक सप्ताह का समय मांगा है ।