बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच 12 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत

 दुर्ग। कोरोना संकट के बीच बंद हुई लोकल ट्रेनों का सफर एक बार फिर से शुरू हो रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है। शुक्रवार 12 फरवरी से लोकल मेमू व पैसेंजर ट्रेने फिर से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके समय सारणी की घोषणा कर दी है। इसके तहत एक दर्जन लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है।
बता दें कि यह पैसेंजर ट्रेने स्पेशल पैसेंजर के नाम से चलाई जाएंगी, इसलिए इनका किराया भी ज्यादा होगा। रेलवे अधिकारियों से यह भी जानकारी मिली है कि ट्रेन में जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उतने ही टिकट बेचे जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने टिकट और सीटों के बारे में अभी कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को इन पैसेंजर ट्रेनों के लिए किराया व बुकिंग व्यवस्था की पूरी जानकारी मिल जाएगी। अभी सिर्फ 12 ट्रेनें यानि 6 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है।
12 से 14 फरवरी तक सभी 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ के मध्य से 12 सवारी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन12 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। इन गाडिय़ों में गाड़ी संख्या 08261/ 08262 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 एवं 14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 15 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08705/08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 13 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा। इन गाडिय़ों का परिचालन रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक जारी रहेगी।

विस्तृत समय सारणी:-

रीसेंट पोस्ट्स