गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे 3 तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा

दुर्ग:- पद्भनाभपुर पुलिस ने उड़ीसा से गांजे की डिलीवरी देने एमपी जा रहे गांजा तस्करों को गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे गिरफ्तार किया है। तीनों से 1 लाख कीमत का करीब 12 किलो गांजा जब्त किया गया। उड़ीसा के तस्करों से तस्कर गांजे की डिलीवरी लेने आया था। गुरुवार रात गांजे की खेप लेकर वह एमपी के छिंदवाड़ा लेकर जाने वाला था। पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पहुंची। जहां से आरोपियों को पकड़ा गया। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मलकानगिरी के निवासी 21 वर्षीय श्रीनू शिशा और उसके दोस्त 20 वर्षीय अर्जुन शिशा को गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा एमपी के तस्कर 32 वर्षीय निवासी हमीरपुर (यूपी) के महेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। एसआई प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उड़ीसा निवासी दोनों तस्कर मलकानगिरी से गांजा लेकर महेंद्र को बेचने आए थे। 1 लाख रुपए में गांजे का सौदा हुआ था। गांजे की डिलीवरी लेकर महेंद्र एमपी के छिंदवाड़ा लेकर जाने वाला था। महेंद्र छिंदवाड़ा में कपड़ा शोरुम में सेल्समैन की नौकरी करता है। तीनों पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स