12 घंट के अंदर तीन गुमशुदा बच्चों की बरामदगी
दुर्ग:- चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान – पुलिस महानिदेशक छ ग 0 रायपुर कार्यक्रम के तहत बड़ी कार्यवाही । 09/2021 गुमशुदा निखिल देवांगन साकिन सभी वार्ड क्रमांक 08 अहिवारा थाना नंदिनी नगर का दिनांक 10 . 02.2021 के 02.00 बजे घर से खेलने के नाम से निकले है जो अभी तक घर नही आये है । गुम इंसान दर्ज किया गया तथा नाबालिंग अबोध बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण करने की पूर्ण अंदेशा पर प्रार्थिया श्रीमति लक्ष्मी देवांगन के रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 363 भादवि कायम किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है । पुलिस महानिदेशक रायपुर छ 0 ग 0 के द्वारा आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रकरण में तीन नाबलिंग बच्चों के गुमने की घटना को गंभीरता से लेते हुये विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर एवं अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण ) प्रज्ञा मेश्राम तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय , ( मुख्यालाय ) शौकल अली के के निर्देशन में चार टीम गठित कर लगातार मानिटरिंग करते हुए टीम क्रमांक 1. लक्ष्मण कुमेटी प्र 0 आर 0 577 रोहित यादव , आर 0 1133 कमलनारायण 2. उप निरीक्षक अर्जुन पटेल , प्र 0 आर 0 1777 सगीर खान , आर 0 तारकेश्वर राव 3.सउनि सोमेश्वर बघेल , आर 0 रामबिलास क्रमांक 949 , आर 0 अजीत सिंह क्रमांक 395 4. सउनि दाउराम देशलहरे , आर 0 मुक्तानंद सिंह राजपूत क 0 752 , आर ० ओमप्रकाश 40 26 , आर दिनेश मंडावी क 0 52 , आर 0 शशी यादव क 0 795 को बैरला , नंदिनी टाउन , अहिबारा , गंडई , भिलाई , दुर्ग एवं रायपुर की ओर भेजकर लगातार सघन सूने मकानों एवं अपहृत बालकों के साथ पढ़ने खेलने वालों से पूछताछ किया जा रहा था कि रात्री में थाना सिटी कोतवाली रायपुर क्षेत्र में तीन बच्चे जो अहिवारा नंदिनी के होने की सूचना पर तत्काल धाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी टीम के साथ रायपुर जाकर रायपुर पुलिस की मदद से सदर बाजार रायपुर में तीनों नाबालिग बालकों को सदर बाजार रायपुर से सकुशल बरामद कर थाना लाया जाकर पीड़ित परिवार को सुपुर्दनामा में दिया गया है । तीनों अपहृत बच्चों का पता तलाश एवं बरामद करने पर निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी थाना प्रभारी नंदिनी नगर , उप निरीक्षक अर्जुन पटेल , प्रआर 577 रोहित यादव , आरक्षक 1133 कमल नारायण , आरक्षक 52 दिनेश मंडावी , आरक्षक 835 स्वेत साहू , आरक्षक 795 शशीकांत यादव , महिला आरक्षक 1023 पदमनि कौशिक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी का योगदान सराहनीय रहा जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।