समर्पित नक्सलियों का हुआ साूहिक विवाह, पुलिस के जवान बने बाराती

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव की पहल पर वैलेंटाइन डे के दिन 15 समर्पित नक्सलियों का सामूहिक विवाह हुआ। यह विवाह कार्यक्रम लोन वर्राटू अभियान के तहत आयोजित किया गया। दंतेवाड़ा पुलिस लाइन करौली में आयोजित समारोह में जहां एक ओर नक्सली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े 15 नक्सलियों की शादी कराई गई। इनमें से एक जोड़ा ऐसा था जिसमें महिला और पुरुष दोनों पूर्व में नक्सली रह चुके। इस विवाह समारोह में एसपी अभिषेक पल्लव सहित पुलिस बिरादरी के लोग बाराती बने विवाह कार्यक्रम के उपरांत सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

प्रदेश के जिन क्षेत्रों से अक्सर नक्सली हमले की खबरें आती हैं वहां रविवार को ऐसा विवाह आयोजन हुआ जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है। वैलेंटाइन डे के मौके पर सरेंडर कर चुके 15 नक्सलियों की शादी हुई। इस शादी में पुलिस विभाग ने पूरा सहयोग किया। जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव बाराती बनकर नक्सलियों की शादी में शामिल हुए। एपपी पल्लव पारंपरिक तरीके से ढोल बजाते और नाचते हुए लड़की वालों के घर पहुंचे और इस शादी में शामिल हुए। निज नक्सलियों की शादी हुई वे सभी दंतेवाड़ा जिले की रहने वाले हैं। सभी का विवाह कारली हैलीपेड के पास बने मंडप में किया गया।

इन जोड़ों की हुई शादी
जिन नक्सलियों की शादी हुई उसमें सोनू उर्फ नवीन वेट्टी संग जोगी मंडावी, चांदू राम सेठिया संघ सोनमती, वासु उर्फ कौशल कोवासी संघ सुको मंडाव, अजय कुमार मंडावी संग सरिता कश्यप, दुलगो मंडावी संघ कुमली कश्यप, रतन मंडावी संघ जानकी कश्यप, गुड्डू मरकाम संग भुमे कोडोपी, हिड़मा कुंजामी संग कमली मीडियामी, लखमु हेमला संग मुन्नी वेखो, रामेश सोरी संग सरिता कुंजाम, बुधराम कोवासी संघ रैमती बारसे, कमलेश संघ दशमी मंडावी, दिनेश संग रोशनी कश्यप आदि शामिल हैं।

प्यार के दिन को बनाया यादगार
लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किए हुए नक्सलियों का सामुहिक विवाह कराया गया। रविवार का दिन यानि वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है और इस दिन को यादगार बनाया गया। हम सभी नक्सलियों से अपील करते हैं कि हिंसा छोड़े और समाज की मुख्यधारा से जुड़े।