जम्मू-कश्मीर में आईईडी मिलने से वाहनों की आवाजाही रुकी

जम्मू। राजोरी जिले के पास मंजाकोट में आईईडी मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले आईईडी के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को आंतकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहारा में आईईडी ब्लास्ट किया था। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

जिले के मंजाकोट इलाके में मिली आईईडी को पूंछ हाईवे के किनारे एक प्रेशर कुकर में फिट किया गया था। इस पर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह जम्मू-पुंछ राजमार्ग के पास स्थित मंजाकोट इलाके के एक नाले में उन्हें संदिग्ध लकड़ी के बक्से के अंदर प्रेशर कुकर और उसमें बंधे तारों के साथ आईईडी मिली। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र को सील कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है।

उधर, जम्मू बस स्टैंड से बरामद किए गए आईईडी में किस तरह का विस्फोटक शामिल है, इसकी जांच चल रही है। आईईडी को निष्क्रिय करने के बाद चंडीगढ़ एफएसएल भेजा जाएगा। एसपी पीडी नित्य का कहना है कि एफएसएल के पास कोई भी विस्फोटक लाइव नहीं भेजा जा सकता। लिहाजा बम निरोधक दस्ते से इसे निष्क्रय करके एफएसएल के पास भेजेंगे। बता दें कि बरामद आईईडी का वजन लगभग 7 किलो है। जिसे एक बर्तन में फिट किया गया था। इसके एक्टिव होने के 10 से 15 मिनट के बाद ही यह फट जाती है। जम्मू बस स्टैंड से बरामद की गई आईईडी कितनी शक्तिशाली थी इसका खुलासा तो जांच में ही होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विस्फोटक चाहे तीन किलो का भी हो, उससे बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।

 

रीसेंट पोस्ट्स