कोहली पर लग सकता है एक मैच का प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है। उन पर यह कार्रवाई दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर नितिन मेनन के एक फैसले पर नाराजगी जताने के लिए की जा सकती है। मैच के तीसरे दिन जो रूट को अक्षर पटेल की गेंद पर मैदानी अंपायर मेनन के चलते जीवनदान मिला था, उन्होंने रूट के पैड्स से टकराई गेंद का इंपेक्ट स्टंप्स से बाहर माना था।

ऐसे में डीआरएस के दौरान टीवी अंपायर ने रूट को नॉटआउट करार दिया था। इस पर कोहली बिगड़ गए थे। वे तुरंत मेनन के पास चले गए थे और काफी देर तक उनसे बहस की थी। कोहली के हावभाव से साफ लग रहा था कि उन्हें अंपायर का फैसला पसंद नहीं आया।

इसी वजह से अब भारतीय कप्तान पर खतरा मंडराता दिख रहा है। कोहली के पास अभी दो डीमेरिट अंक हैं। ऐसे में अगर दो अंक भी मिले तो कोहली को मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। चार डीमेरिट अंक होने पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लगता है।

फिलहाल चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। भारत और इंग्लैंड ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिए हैं। अब अहमदाबाद में 24 फरवरी से होने वाला तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा। इंग्लैंड की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।