अमृत मिशन के तहत कार्य करने वाले को नोटिस

गृह मंत्री के क्षेत्र में अधिकारी कर रहे विजिट, घरों के भीतर नल कनेक्शन के बजाय सड़क पर छोड़ा अमृत मिशन के तहत कार्य करने वाले को नोटिस,मीटर को हाथो में थमाया

रिसाली:- नव गठित नगर पालिक निगम के नेवई क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने में बेहद लापरवाही बरती गई है घरों में नल कनेक्शन देने के बजाय सड़क पर छोड़ दिया है, इसे देख अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नराजगी जाहीर करते हुए कार्य करने वाली एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। गर्मी में होने वाले पानी की समस्या से निपटने रिसाली निगम के अधिकारी सघन दौरा कर रहे है। अलग-अलग निर्धारित दिन में घनी आबादी और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों को समस्याओं का अध्यन कर उसका निराकरण किया जा रहा है। बुधवार को मार्निंग विजिट के तहत अधिकारी उस समय हतप्रभ रह गए जब वार्ड 34 खदान पारा में अमृत मिशन के तहत हुए कार्यों को देखा। घरों तक नल कनेक्शन की जगह सार्वजनिक नल कनेक्शन की तरह पाईप को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है। वहीं नल कनेक्शन में अनिवार्य रूप से लगाये जाने वाले मीटर को हाथो में थमा दिया गया है। मार्निंग विजिट के तहत आयुक्त के निर्देशन में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता बी.के. सिंह, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, गोपल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी जगरन्नाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक ब्रिजेन्द्र परिहार के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक वार्ड 32 नेवई भाठा, 33 नेवई बस्ती पूर्व व वार्ड 34 नेवई बस्ती पश्चिम का भ्रमण किया।

आंगनबाड़ी के पीछे अतिक्रमण-

नेवई बस्ती पश्चिम स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने राजस्व विभाग को आयुक्त ने निर्देश दिये है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में वाल पेंटिंग कार्य शीघ्र करने कहा गया हैं।

 

टैंकर से पानी सप्लाई –

क्षेत्र में जलस्तर नीचे होने के वजह से बोर व हैंड पंप हांपने लगा है। खदान पारा व यादव मोहल्ला समेत दशहरा मैदान क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए टैंकर पाॅईंट बनाने के निर्देश आयुक्त ने दिये है।

नाली पर अतिक्रमण –

नंदी चैक के निकट पानी निकासी की समस्या पर आयुक्त ने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण किया इस दौरान नाली पर अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी कर कच्ची नाली को पक्का बनाने प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिए। इसके अलावा सत्यम चैक के निकट नाली संधारण करने के निर्देश दिये है।