11 मार्च तक जगह-जगह घूमकर जानकारी देगा कोरोना जागरूकता रथ

jagrukta rath

रायपुर। आम जनता को कोरोना महामारी से रोकथाम तथा टीकाकरण अभियान के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ संवाद भवन से एक कोरोना जागरूकता-रथ रवाना किया गया। इस कोरोना जागरूकता-रथ को पत्र सूचना कार्यालय और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय रायपुर के अपर महानिदेशक अभिषेक दयाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पंजीकृत लोक-कलाकारों द्वारा टीकाकरण अभियान पर मनमोहक छत्तीसगढ़ी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह जागरुकता रथ 11 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण की जानकारी देगा।
इस अवसर अभिषेक दयाल ने कहा कि आम जनता की जागरूकता की वजह से ही हमने पिछले साल इस महामारी की रोकथाम में काफी हद तक सफलता पायी है । लेकिन पिछले कुछ दिनों से असावधानी या आत्ममुग्धता की वजह से है कि कोरोना के मामले फिर से बढऩे लगे हैं । कोरोना महामारी के प्रति हम आत्मसंतोष में न पड़कर, सतत सावधानी बरतें, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही इस ‘कोरोना जागरूकता-रथÓ को रवाना किया जा रहा है ।
श्री दयाल ने बताया कि देश में अभी कोविड टीकाकरण का पहला चरण संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है । इसके बाद दूसरे चरण में पचास वर्ष की आयु से अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा । टीकाकरण के लिए कहां और किस प्रकार पंजीयन कराना है, तथा टीका लगने के बाद शरीर में होने वाले मामूली प्रभावों की जानकारी, इस जागरूकता-रथ में दी जा रही है । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की कि जब तक, सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता है, तब तक, निरन्तर सावधानी बरतना जरूरी है ।
इस जागरूकता-रथ में कोरोना महामारी की रोकथाम और टीकाकरण अभियान पर आकर्षक बनैर-पोस्टर लगाए गए हैं, साथ ही इसमें एक साउंड सिस्टम भी लगया गया है, जिसके माध्यम से जागरूकता संदेश लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं । रायपुर शहर में यह जागरूकता-रथ सुबह 10 बजे से लेकर शाम 06 बजे तक आम जनता को जागरूक करेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कांकेर, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और मुंगेली तथा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम एवं टीकाकरण अभियान के संबंध में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।