सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एसपीओ शहीद
जम्मू। कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उधर, बडगाम में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक एसपीओ शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के होमहिना गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे गांव को घेरकर घर-घर तलाशी ली। सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया गया।
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुआ है।
वहीं बडगाम मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
मुठभेड़ में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ को श्रद्धांजलि देने के बाद आईजी कश्मीर ने बताया कि बडगाम मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी भाग निकले हैं। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी ने कहा कि कल रात हमें जानकारी मिली थी कि लश्कर कमांडर यूसुफ व एक अन्य आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान सुबह हमें पता चला कि दोनों आतंकी भाग निकले हैं लेकिन घायल हो गए हैं। आतंकियों की तलाश में डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
मारे गए आतंकियों के बारे में उन्होंने बताया कि तीनों दक्षिण काश्मीर के आतंकी गाजी के साथी थे, और लश्कर के संगठन टीआरएफ का हिस्सा थे। उन्होंने ने कहा कि हम हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
बड़ा खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि आतंकियोंने रणनीति बदल दी है। अब आईईडी का अधिक उपयोग करना शुरू कर दिया है। इस बदली हुई रणनीति से भी निपटने के लिए पुलिस तैयार है। इस दौरान बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग आवाम को गुमराह करने और लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। हम कानून के अनुसार