भारत में फिर पैर पसारने लगा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,993 नए मामले, 101 की मौत

रायपुर । देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,993 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 101 लोगों की जान चली गई। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,307 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,78,048 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सामने आए 259 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 259 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3793 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 10 हजार 469 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 3 हजार 637 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3039 हो गई है।

रीसेंट पोस्ट्स