सरकार के कामकाज का आईना है राज्यपाल का अभिभाषण

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही है भूपेश सरकार: वोरा

दुर्ग। सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करते हुए आगे बढ़ रही है। किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग समेत सर्वहारा वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए योजनाएं बना कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास सफलता पूर्वक बीते दो वर्षों में किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लिनिक ऐसी महती एवं मॉडल योजनाएं हैं जिससे अन्य राज्यों एवं केंद्र सरकार को भी सीख लेनी चाहिए। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही 52 वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर सुदूर क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र के निवासियों को भी आर्थिक शसक्तीकरण की नई दिशा दी है। पूरे देश मे एक तरफ जहां किसान परेशान एवं आंदोलनरत हैं वहीं प्रदेश में भूपेश सरकार ने सर्वाधिक धान खरीदी कर अन्नदाताओं के हितों का ध्यान रखा है। ना सिर्फ धान बल्कि गन्ना, मक्का समेत 14 फसलों के किसानों को सरकार सीधे आर्थिक मदद देने प्रतिबद्ध है। गौठनों में अब खाद, गोबर के दिए एवं कंडों का उत्पादन प्रारंभ होने से गौठान आत्मनिर्भर हो रहे हैं। कोरोना काल के बावजूद प्रदेश अनेक क्षेत्रों में देश मे अग्रणी रहा है। वोरा ने नवा छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया है।