शबनम का डेथ वारंट नहीं हो सका जारी, जाने वजह

अमरोहा। माता-पिता समेत परिवार के सात लोगों की हत्या की खूनी दास्तां लिखने वाली यूपी के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी नरसंहार की खलनायिका शबनम का डेथ वारंट गुरुवार को जारी नहीं हो सका है। राज्यपाल को पुन: विचारण दया याचिका भेजे जाने के कारण डेथ वारंट जारी होने की प्रक्रिया रुक गई है।
जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) ने बताया कि राज्यपाल को भेजी गई पुन: विचारण दया याचिका का नतीजा सामने आने के बाद ही इस मामले में अगला निर्णय लिया जा सकेगा। फिलहाल डेथ वारंट होल्ड किया गया है।
शबनम का डेथ वारंट जारी करने के लिए अमरोहा जिला जज की अदालत ने डीजीसी और रामपुर जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी कि इस संदर्भ में किसी स्तर पर कोई अपील अथवा दया याचिका लंबित तो नहीं है। मंगलवार को अमरोहा के डीजीसी महावीर सिंह ने बताया कि रामपुर कारागार प्रशासन से पता चला है कि शबनम द्वारा राज्यपाल को पुन: विचारण दया याचिका भेजी गई है।
इसलिए शबनम के डेथ वारंट पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। जब तक इस याचिका पर कोई निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक डेथ वारंट होल्ड पर रहेगा।