दुर्ग जिले में प्रदेश के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज, लापरवाही और मास्क की अनदेखी बनी कारण

file photo

दुर्ग। प्रदेश के 28 जिलों में दुर्ग सबसे आगे निकल गया है। वर्तमान में सबसे ज्यादा 909 एक्टिव कोरोना मरीज यहां हैं, जबकि रायपुर में इससे कम 843 एक्टिव केस हैं। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर ट्रेसिंग में लापरवाही, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और मास्क की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के आदेश के बाद ट्रेसिंग में थोड़ी सक्रियता आई है, लेकिन एक्टिव मरीज कम नहीं हो रहे हैं। 10 दिनों पहले तक जिले में 600 से कम एक्टिव मरीज थे।

हेल्थ वर्कर सहित 50 नए कोरोना मरीज मिले, पहले से भर्ती किसी मरीज की मौत नहीं : मंगलवार को जिले में हेल्थ वर्कर सहित 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनसे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27655 हो गई है। सोमवार तक जिले के 26063 मरीजों की रिकवरी और 639 मरीजों की मौत हो जाने से एक्टिव मरीजों की संख्या 909 रह गई है। मंगलवार तक जिले में 639 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।

ऐसे जिले जो कोरोना से मुक्त
28 जिलों में प्रदेश के दो जिले बीजापुर व सुकमा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मंगलवार को सभी मरीजों के डिस्चार्ज के बाद ऐसा हुआ है। यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि बीजापुर में 4116 और सुकमा में 4014 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

नारायनपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवहीं, प्रदेश के वे जिले हैं, जहां सबसे कम एक्टिव कोरोना मरीज हैं। मंगलवार तक नारायणपुर में सिर्फ 3 और गौरेला-पेंड्रा-मरवहीं में 4 एक्टिव मरीज हैं। यहां शून्य की स्थिति आने वाली है।