बाबा की बारात में इस बार विभिन्न राज्यों की झाकियां होगी शामिल
भिलाई। महाशिवरात्रि का पावन पर्व छत्तीसगढ़ के भिलाई में बोल बोल सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाती है। बारह वर्ष पूर्व शुरू किया गया। यह पावन पर्व इस बार होगा खास इसमें विभिन्न राज्यों की झाकियां जैसे केरल की झाकियां, आंध्र प्रदेश की विजय वाडा झाकियां, नव माता झाकी, दिल्ली की भव्य झाकी, राम मंदिर की भव्य झाकी,उड़ीसा की भव्य झाकी और भी बहुत कुछ.. रहेगा खास इस बार।
बोल बम समिति सदस्यों के द्वारा दिनांक 26/2/21 शुक्रवार को विभिन्न स्थानों में बाबा की बारात का कार्ड खुर्सीपार वार्ड 35,वार्ड 36,वार्ड 37 ,कैप 2 कैप 1 , सुपेला रावण भाटा ,लक्मी मार्केट , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुपेलाविभिन्न विभिन्न स्थानों पर वितरण किया गया। वितरण करने वाले मे प्रमोद सिंह, राकेश प्रसाद,राकेश चौधरी, दवेंद्र यादव, कमलेश यादव,प्रदीप सोनी, सम्भु भाई,अजय साहनी, विवेक कोसल, प्रशांत कुमार, यसवंत यादव, तुसांत वर्मा, रवि साह,समीर करिया, शिरि निवास,अमन पाण्डे, राकेश विश्वकर्मा, विनय देवांगन,गौरव छत्रवीडी, रोक्की साहू, सिम्बा, हिमांषु सेंगर, गगन कुमारअन्य कार्यकर्ता रहे।
यह जानकारी बोल बम सेवा एवम कल्याण सीमिति भिलाई के अभिजीत विष्वास द्वारा प्राप्त की गई है।