अंडर ब्रिज निर्माण दो वर्ष से अपूर्ण का मामला विधानसभा में उठा

जन सुरक्षा के कार्य में विलंब में बर्दाष्त नहीं:- वोरा

दुर्ग:- शहर में रायपुर नाका और धमधा नाका में बन रहे दो अंडर ब्रिज निर्माण के कार्य में राशि होने के बावजूद दो वर्षो से अधूरे निर्माण कार्य से जनता को हो रही परेशानी के निदान हेतु विधायक अरूण वोरा ने विधानसभा सत्र के दौरान जनसुरक्षा के कार्य में रेल्वे , निगम एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्यो में हो रहे विलंब के कारण वोरा ने नगर में रूके अंडर ब्रिज के सबंध में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से सवाल पूछा कि अंततः कब तक पूर्ण होगा , अंडर ब्रिज का कार्य जानकारी में बताया गया कि धमधा मार्ग पर बन रहे 6.85 करोड़ के आरयूबी के खिलाफ हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका लगी थी । साथ ही कोरोना लाकडाउन , नगर निगम, की वाटर पाइप लाईन शिफ्टििंग, टेलीफोन केबल शिफ्टििंग, की वजह से काम रूका था।
जवाब में यह भी बताया गया कि प्रारंभिक समयावधि के अनुसार धमधा नाका अंडरब्रिज मार्च 2019 तक और रायपुर नाका अंडरब्रिज अप्रैल 2019 तक पूरा हो जाना था। तकनीकी कारणों से 15 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया । सन 2021 तक दोनो अंडरब्रिज अक्टूबर व जुलाई तक पूर्ण होना संभावित है। शहर विधायक ने जल्द से जल्द ब्रिजों का निर्माण पूर्ण होना चाहिए । जिससे जनता केा आवागमन की सुविधा का लाभ मिल सके।

 

रीसेंट पोस्ट्स