सेंसेक्स में 890 अंकों का उछाल, निफ्टी 14,700 के पार

नई दिल्ली।  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंकों यानि कि 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 49,594.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं 10.30 बजे सेंसेक्स में करीब 900 अंकों का उछाल देखा गया और सेंसेक्स 49,990.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया था और निफ्टी 14,784.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बात करें बाजार के खुलने के समय की तो निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला था और डेढ़ सौ अंक या एक फीसदी की बढ़त के साथ 14,682 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले कारोबारी के आखिरी दिन यानि शुक्रवार में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। आज बाजार में 1,297 स्टॉक्स हरे निशान में, 199 शेयरों में गिरावट और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स