नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया BSP का घेराव

भिलाई। युवा कांग्रेस ने एक बार फिर भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाफ हल्लाबोल कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र में भिलाई व छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने संयंत्र का घेराव किया। इस दौरान वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बेरिकेटिंग की गई व उग्र होते युवाओं पर पानी की बौछारे भी की गई लेकिन युवाओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।
बता दें कि भिलाई में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस लगातार आंदोलनरत है। हल्लाबोल के पहले चरण में युवा कांगे्रस ने बीएसपी व सेल प्रबंधन को इस आशय में मांग पत्र सौंपा था। प्रबंधन ने इसके लिए समय मांगा था। समय पूरा होने के बाद भी सेल व भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसे देखते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने फिर से हुंकार भरी और हल्लाबोल का दूसरा चरण शुरू किया। इसके तहत रविवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने सेक्टर-1 मेन गेट के समीप प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों  के साथ बैठक

युवा कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन के देख बीएसपी प्रबंधन भी सकते में आ गया। आनन फानन में युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बैठक कर उनकी मांगों को जाना। इस दौरान युवा कांग्रेस ने अपनी बातें अधिकारियों के समक्ष रखी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि हम सिर्फ भिलाई व छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की मांग कर रहे हैं। आने वाले समय में यदि हमारी मांग पूरी नही हुई तो हल्ला बोल आगे भी होगा। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, जिला काग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्षा तुलसी साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निशाकान्त पांडेय, पूर्व पार्षद मंगा सिंह, छाया पार्षद अनीस खान, जिला प्रभारी अशरफ हुसैन, प्रदेश सचिव संदीप वोरा, जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अय्यूब खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला महासचिव जुल्फिकार सिद्दीकी, भिलाई महासचिव नेतराम साहू सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।