152 करोड़ राशि के कार्य की कलेक्टर करें मॉनिटरिंग : वोरा

अमृत मिशन का कार्य समयावधि पूर्ण होने के बावजूद अधूरा

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र की पुरानी पाइप लाइनों एवं जर्जर टंकियों को हटाकर शुद्ध पेयजल हेतु नवीन पाइप लाइन, फिल्टर प्लांट रेनोवेशन एवं 12 पानी टंकी निर्माण के कार्यों को मिशन अमृत योजना के अंतर्गत लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था किंतु निविदा एजेंसी को निगम द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान किए जाने के बाद भी कार्य अब तक आधा भी नहीं हो सका है। इस कार्य की देखरेख के लिए निगम अधिकारियों के अलावा पीडीएमसी को भी अधिकृत किया गया है जिसे कार्य की प्रगति पर ध्यान देना था। लक्ष्मी इंजीनियरिंग के द्वारा सिर्फ पाइप लाइन का ही विस्तार के लिए जानलेवा गड्ढे का ही कार्य किया जाता रहा जिससे आम नागरिकों की शिकायत लगातार निगम प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को की जाती रही परंतु ठेकेदार द्वारा कार्य मे कोई सुधार नहीं किया गया साथ ही कलेक्टर द्वारा एजेंसी को मार्च तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम मिलने के बाद भी ना तो रेनोवेशन का कार्य पूरा हुआ ना ही कोई पानी टंकी पूरी हो सकी जबकि कंपनी के द्वारा बिल बना बना कर लगातार भुगतान लिया जाता रहा। एजेंसी के द्वारा वार्ड 25 संतराबाड़ी की विभिन्न गलियों में गड्ढे खोद दिए जाने की शिकायत पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल वार्ड में पहुंचे और निगम अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि एजेंसी द्वारा कार्य मे सुधार नहीं लाए जाने पर ठोस कार्यवाही करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाए साथ ही पीडीएमसी की भी जवाबदेही तय की जाए। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी मिशन के कार्यों की वजह से नहीं होना चाहिए। 152 करोड़ की बड़ी राशि से चल रहे जनहितैषी कार्य की कलेक्टर द्वारा स्वयं मोनिटरिंग की जाए। पूर्व में निर्धारित समय 24 माह से 12 महीने अधिक हो चुके हैं अब कार्य पूर्णता में देर नहीं होनी चाहिए। यह मामला विधानसभा में भी उठाया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने एजेंसी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता एवं अधिकारी बदल जाने के बाद भी ठेका एजेंसी का ढीलाढाला रवैया नहीं बदला है अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पूर्व महापौर आरएन वर्मा, नंदू महोबिया, निगम अभियंता एआर राहंगडाले, भीमराव एवं ठेका एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।

रीसेंट पोस्ट्स