मरोदा कैंप में 10 लाख से संवरेगा गार्डन, बाउंड्रीवाल निर्माण को देख कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश
रिसाली। गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे है। वार्ड 14 मरोदा कैंप स्थित लंगूर मैदान के निकट बनने वाले गार्डन का अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निरीक्षण किया। उन्होने बाउंड्रीवाल निर्माण का गुणवत्ता देखा। साथ ही कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्धयान और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए राशि स्वीकृत की हैं। इसी क्रम में निगम प्रशासन मरोदा कैंप के गार्डन को संवारने के कार्य को मूर्तरूप दे रहा है। नागरिकों को स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध हो इसी उद्ेश्य से गार्डन के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं। आयुक्त निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होने उप अभियंता उमयंती ठाकुर को सतत निरीक्षण करने और निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिए।
पेवर ब्लाक से बनेगा पाथ वे
गार्डन के चारों ओर बाउंड्रीवाल का घेरा लगाया जा रहा है। गार्डन में आवारा मवेशी का प्रवेश न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं वही नागरिकों के वाकिंग के लिए पेवर ब्लाक से पाथ वे बनाया जा रहा है।