दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिये बजट में पर्याप्त प्रावधान – गृहमंत्री

दुर्ग। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इनमें मुख्य रूप से खपरी फीडर का लाईनिंग कार्य, भरदा अछोटी चिंगरी अण्डा मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, भरदा से कुथरेल पहुंच मार्ग का निर्माण, ग्राम झोला में तटबंध निर्माण, ग्राम भोथली-रूदा में एनीकट कार्य शामिल है।
इसी तरह मासाभाठ से भिलाई रोड़ का निर्माण, अण्डा चिंगरी आलबरस मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, चिरपोटी गौठान से सिरसिदा रेल्वे अण्डरब्रिज तक सड़क मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, खपरी मुख्य नहर के सर्विंस बैंक का डब्ल्यू. बी.एम. कार्य, ग्राम अंजोरा से अपोलो कॉलेज होते हुए पुराना राष्ट्रीय राज्य मार्ग का निर्माण, कुथरेल अछोटी मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, उमरपोटी जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहर प्रणाली का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग, खम्हरिया एनीकट, खपरी नहर प्रणाली अछोटी माईनर के भरदा आबादी पारा तक डब्ल्यूबीएम को बजट में शामिल किया गया है।

 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम आज....दुर्ग और बालोद जिले के  दौरे पर रहेंगे | CG Mitan
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगातें
वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भानपुरी से कोकड़ी मेला स्थल तक पहुंच मार्ग, बोरई जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग, तांदुला परियोजना अंतर्गत उमरपोटी माईनर जीर्णोद्धार, ग्राम अण्डा के आंगनबाड़ी से शीतला मंदिर एवं मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण, हनोदा धनोरा मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, रिसामा से मतवारी मार्ग चैड़ीकरण एवं उन्नयन, उतई उमरपोटी मुख्य मार्ग से शमशान घाट होते हुए नेहरू नगर चौक तक मार्ग निर्माण, ग्राम पाउवारा के रेल्वे फाटक से गंगाधर नाला में मार्ग निर्माण, जोरातराई से मोरिद मार्ग निर्माण, विनायकपुर टेंक का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, खपरी मुख्य नहर के रिमाडलिंग, नहर लाईनिंग एवं 5 नग वीआरबी कार्य, खपरी मुख्य नहर के विभिन्न संरचनाओं के नव निर्माण कार्य, खपरी मुख्य नहर के भूमिगत केनाल सायफन निर्माण, बेलौदी जलाशय में उद्वहन सिंचाई योजना, नगपुरा व्यपवर्तन के माईनर नहर लाईनिंग, रिसामा नाले में तटबंध निर्माण। रिसाली में नवीन महाविद्यालय, शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विषय-संकाय प्रारंभ करने और शासकीय महाविद्यालय निकुम में भवन निर्माण और रिसाली में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न पदों के सृजन तथा ग्राम खुरसुल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिये भी मुख्य बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स