दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक पलटने से 6 की मौत

यूपी। कानपुर देहात में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक मुगल रोड के किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए।

हमीरपुर के कलौली तीर गांव व घाटमपुर के बरनाव से काफी संख्या में मजदूर एक ठेकेदार की अगुवाई में सिरसागंज फीरोजाबाद जाने को सोमवार देर रात निकले थे। भोगनीपुर में वे सभी कोयला लदे एक ट्रक में बैठ गए जो इटावा जा रहा था। लोगो के मुताबिक ट्रक चालक तेज आवाज में गाने बजा रहा था और अनियंत्रित तरीके से ट्रक चला रहा था। मउखास गांव के पास अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को निकलवाकर अस्पताल भेजा।

गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखराया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना घाटमपुर के बरनाव गांव निवासी रामखिलावन की पुत्री चन्दावती (14), अरविंद (25), रमेश (45), नर्वेश (18), राम खिलावन (55), साजन (9), अमर सिंह की पुत्री नीलम (17), पुत्र ध्रुव कुमार (13), सभाजीत (10), जगन्नाथ की पुत्री सोनी (15), मानसिंह उर्फ मुनिया की पत्नी पिंकी (45), पच्चो (18), हमीरपुर के कलौलीतीर गांव निवासी लालाराम (39), पत्नी रज्जन देवी (40), दीनदयाल की पत्नी सुमित्रा (60), श्रीकृष्ण की पत्नी शिवप्यारी (55), शिवलाल (70), थाना जलालपुर हमीरपुर के बदरा गांव निवासी गजराज की पत्नी विमला देवी, श्रीकांत की पत्नी राधा (42), पुत्री कोमल (9) व पुत्र सूरज (5) भोगनीपुर से ट्रक पर से आलू बीनने सिरसागंज जा रहे थे।

मऊखास गांव के निकट चालक के गाना बजाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मुगल रोड के किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए।

जहां पर डॉक्टर बृजेश कुमार ने बरनाव गांव निवासी मुनिया की पत्नी पिंकी, रामखिलावन की पुत्री चन्दावती, रमेश, कलौलीतीर के श्रीकांत का पुत्र सूरज, पुत्री कोमल, पत्नी राधा को मृत घोषित कर दिया। वहीं लालाराम, सुमित्रा, रंजन देवी, विमला देवी, शिवलाल, साजन, शिवप्यारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर सीएचसी पुखरायां पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया व जांच पड़ताल की।

 

रीसेंट पोस्ट्स