निरीक्षण के लिए पहुंचे युवा इंजीनियर की मौत, पावर प्लांट में हुआ हादसा
भिलाई:- एनएसपीसीएल पावर प्लांट 2 में सोमवार रात हुए हादसे में युवा इंजीनियर जी.किशोर बाबू की मौत हो गई है। उनका शव सुबह 4 बजे बरामद हुआ है। सोमवार शाम 7:15 बजे एनएसपीसीएल का असिस्टेंट मैनेजर जी.किशोर बाबू 29 साल पावर प्लांट 2 में हमेशा की तरह चिल्ड वाटर प्लांट के निरीक्षण के लिए पहुंचे। वे कूलिंग टावर पर थे, इसी दौरान स्लैब टूट गया। असिस्टेंट मैनेजर का संतुलन बिगड़ गया था। वे नीचे पानी जमा करने की गहरी टंकी (संप) मे फंस गए थे।
हादसे की खबर मिलते ही एनएसपीसीएल में हडकंप मंच गया था। दुर्घटना के बाद से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर कर्मियों के साथ युवा इंजीनियर की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर खोजबीन कर रही थी। सूचना पर भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस संबंध में एनएसपीसीएल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। युवा इंजीनियर जी.किशोर बाबू ने 2018 में एनएसपीसीएल में ज्वाइनिंग दी थी। वे रूआबांधा सेक्टर में निवासरत थे।