जय व्यापार पैनल को दुर्ग के व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन

 

दुर्ग :- जय व्यापार पैनल के पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी, प्रहलाद रुंगटा, संजय चौबे ने बताया की छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल ने दुर्ग  के विभिन्न बजार का दौरा कर व्यापारियो से भेंट की। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश सांखला एवं प्रदेश मंत्री से दर्शन लाल ठाकवानी का  जोरदार स्वागत करते हुए श्इस बार- जय व्यापारश् के नारे लगाए। व्यापारियों द्वारा भव्य एवं जोशीले स्वागत पर सभी प्रत्याशियों ने उनका अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया। प्रहलाद रुंगटा ने बताया की इस कड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने इस बार चुनाव में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने  का ऐलान किया। सभी व्यापारियों ने कहा कि आज प्रदेश चेम्बर अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है इसलिए हम सभी को अब सशक्त प्रत्याशी का चुनाव कर उन्हें संगठन की बागडोर सौंपनी होगी।

पैनल के पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी एवं संजय चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में आज हमारी टीम दुर्ग के पचरीपारा, सिन्धी कोलोनी पहुंची। जहां व्यापारियों द्वारा किये गये जोशीले स्वागत से हम सभी अभिभूत रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी व्यापारियों ने कोरोनाकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं दुर्ग सराफा एसोशियन के अध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं  उनकी टीम द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। व्यापारियों ने इस बात पर हर्ष जताया कि अब उन्हें ऐसे सशक्त प्रत्याशी कोदुर्ग जिला इकाई से  प्रदेश उपाध्यक्ष की  चेम्बर की बागडोर सौंपने का अवसर मिला है जिन्होंने हमेशा ही मुश्किल हालात में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया।

बैठक को संबोधित करते हुए  पूरण सांखला, कमल भंडारी एवं संजय जैन ने  कहा कि हम सभी व्यापारी हैं और हमारे लिए व्यापारी हित से बढ़कर कुछ भी नहीं। आप सभी व्यापारी साथियों की एकता ही हमारी असली ताकत है और इसी के दम पर हमने व्यापार जगत के सामने आई बड़ी से बड़ी मुश्किलों का डटकर सामना कर जीत हासिल की है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आव्हान किया कि वे इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सही का चुनाव कर उसे संगठन की कमान सौंपे। आज के इस दौरे पर नविन कान्कारिया,निर्मल कोठारी, किशोर जैन, कमल भंडारी, राजा कांकारिया,नंदन कवेरा, महेश गनेशानी, रवि केव्ल्तानी ,गोपाल मखीजा, अनिल गनेशानी, चंदर केसवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं व्यपारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे !

प्रकाश सांखला ने कहा  कि हम सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करते रहेंगे क्योंकि हम बिना किसी स्वार्थ के लिए चुनाव में आप सभी के बीच हैं। आप सभी का सहयोग ही हमारी प्रेरणा और हमारी ताकत है। बैठक को दर्शनलाल ठकवानी एवं प्रहलाद रुंगटा  ने भी संबोधित किया।

रीसेंट पोस्ट्स