दुर्ग शहरी क्षेत्र के विकास के लिए वोरा ने दिलाए 5 करोड़
दुर्ग:- वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा बुधवार को कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव जरूर पाए गए हैं किंतु उससे पहले दुर्ग शहर के विकास कार्यों के लिए राशि जुटाने उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर शहर के विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ की सौगात दिलाई है। श्री वोरा ने सत्र के दौरान नवनिर्मित ठगड़ा बांध ओवर ब्रिज एवं शासकीय विश्राम गृह के लोकार्पण के लिए ना सिर्फ मुख्यमंत्री से समय मांगा बल्कि नगर निगम में कोरोना काल के बाद आई आर्थिक तंगहाली को दूर करने मंत्री डहरिया से भी 5 करोड़ स्वीकृत करवा लिया। उन्होंने कहा कि शहर में स्लम वार्डों का विकास आवश्यक है। राज्य सरकार की मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के अंतर्गत लोगों के कच्चे के मकान पक्के बन रहे हैं और उजाड़ने की जगह बसाने की मानसिकता के कारण उन क्षेत्रों में सड़क नाली पानी बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताएं सुलभ कराना आवश्यक है जहां अब तक कब्जा मान कर विकास नहीं कराया जा सका था। बजट में मुख्यमंत्री द्वारा शहरी गरीबों को पट्टा दिए जाने के साथ ही यह तय हो गया है कि शासकीय भूमि पर वर्षों से निवासरत लोगों को हटाया नहीं जाएगा। अब उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राशि की स्वीकृति दिलाई गई है। उन्होंने महापौर धीरज बाकलीवाल से कहा कि राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने वार्डों में सर्वे कराया जाए एवं अत्यावश्यक कार्यों को तुरंत कराया जाए।