शिक्षा के अधिकार (आरटीई) का प्रचार प्रसार करेगा दुर्ग भिलाई पालक संघ

दुर्ग:- भिलाई पालक संघ अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा 15 मार्च से शुरू हो रहे शिक्षा के अधिकार के ऑनलाइन पंजीयन का दुर्ग भिलाई पालक संघ प्रचार प्रसार करेगा। और दुर्ग भिलाई के जिन स्कूलों में पिछले वर्ष सीटें खाली रह गई थी या जिन स्कूलों में आरटीई के तहत कम प्रवेश हुआ है ऐसी स्कूलों के आसपास के पिछड़े क्षेत्र में बीपीएल परिवार वह गरीब परिवार के बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश दिलाने के लिए उन क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करेगा वह कैंप लगाकर बीपीएल परिवार के बच्चों ऑनलाइन पंजीयन करवाएंगे ।

पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरटीई के तहत कक्षा नर्सरी से आठवीं तक निशुल्क छात्रों को कक्षा बारहवीं तक निशुल्क करने की की घोषणा की जिससे प्रदेश के लाखों बीपीएल परिवार के पालको व छात्रों को लाभ मिला । कक्षा बारहवीं तक के निशुल्क शिक्षा का प्रावधान केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश में है जिसके लिए पालकों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का वह कांग्रेस की सरकार का आभार जताया।
2011 से दुर्ग-भिलाई पालक संघ के लगातार प्रचार प्रसार से प्रदेश में अब तक शिक्षा के अधिकार आरटीई में सावधिक प्रवेश देने के लिए दुर्ग जिला हमेशा आगे रहा है ।
इस वर्ष भी दुर्ग-भिलाई पालक संघ आरटीई के तहत सभी निजी स्कूलों में 25% आरक्षित सीटों में बी पी एल परिवार के बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रचार प्रसार करेगा और पिछड़े क्षेत्रों में कैंप लगाकर ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा । और जो स्कूल है आरटीई के तहत बी पी एल परिवार के बच्चों को प्रवेश देने से इनकार करेंगे या आनाकानी करेंगे उन स्कूलों के खिलाफ दुर्ग-भिलाई पालक संघ उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगा ।