1 लाख कीमत की सिगरेट और कैश चोरी

भिलाई:- कुम्हारी थाना क्षेत्र के वार्ड 19 भगतसिंह नगर में 9 दिन पहले दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाश 1 लाख कीमत की सिगरेट और 30 हजार कैश चोरी करके ले गए। केस दर्ज कराने के लिए दुकानदार ने कई बार थाने के चक्कर लगाए।
परेशान होकर ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दुकानदार को बुलाया और केस दर्ज किया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश दुकान के अंदर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। उसका साथी दुकान के बाहर खड़े होकर रखवाली कर रहा है। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी जब्त कर लिए है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर जय कुमार शुक्ला निवासी जंजगिरी की शिकायत पर धारा 457,380,34 के तहत केस दर्ज किया है।
प्रार्थी जय ने बताया कि कुम्हारी में उसकी दुकान है। घटना 23 फरवरी रात करीब 2 बजे की है। 22 फरवरी को रात 10.30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 8 बजे लौटा तो शटर पर लगा लॉक टूटा पड़ा मिला। अंदर छानबीन करने पर पता चला कि बदमाश अलग अलग कंपनी के 1 लाख कीमत की सिगरेट और कैश काउंटर में रखा 30 हजार गायब है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग चेक की तो पता चला कि दुकान में एक बदमाश घुसा था।