दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर  मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

दुर्ग:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को रायपुर मंडल सहित रायपुर, दुर्ग स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के  साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। रायपुर रेल मंडल में आने वाले विभिन्न कार्यालयों उपक्रमों यूनिटों में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रेल प्रगति में अपनी भागीदारी निभा रही रेलवे के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है कार्यालयीन कार्य से लेकर फील्ड में रेल चलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है।  दुर्ग स्टेशन पर महिला कर्मचारी साफ- सफाई कार्य, कुली के रूप में यात्रियों का सामान उठाने का कार्य, पूछताछ कार्यालय, आरक्षण कार्यालयों, टिकट चेकिंग कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रही हैं रेलवे सुरक्षा बल मे पदस्थ महिलाएं, बुकिंग क्लर्क  टिकट परीक्षक, महिला सफाई मित्र यह महिलाएं पुरुषों से किसी भी तरह कम नहीं है यह महिलाएं भारतीय रेलवे के नए नए आयामों को छूने में सक्रिय रूप से भागीदार है ।
 दुर्ग स्टेशन में भी कार्यरत महिलाओ को सम्मानित भी किया गया ।  इस अवसर पर दुर्ग स्टेशन पर  सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सहित संबंधित महिलाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रीसेंट पोस्ट्स