गंदगी फैलाने वालों पर निगम की टीम ने लगाया जुर्माना
भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत गंदगी फैलाने वाले और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी का उपयोग करने वालों के खिलाफ निगम की टीम कार्यवाही की। प्रमुख बाजार क्षेत्र होटल, ठेले व नाश्ता सेंटर वालों द्वारा अनियंत्रित तरीके से गीला एवं सूखा कचरा को फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है! इसी के तहत जोन 02 वैशालीनगर और जोन 04 खुर्सीपार क्षेत्र में निगम की टीम ने 23 व्यवसासियों से 2200 रूपए अर्थदंड की वसूली की। इस दौरान बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मास्क नहीं लगाने वालों से भी अर्थदंड वसूला गया। शिवाजीनगर जोन 04 खुर्सीपार के अंतर्गत होटल, चाय, नाश्ता ठेला व अन्य खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले जो गंदगी फैलाने व डस्टबिन नहीं रखने वालों पर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की। जोन 04 जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाण्डेय ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करने जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यवाही करने चौक चौराहा व बाजार क्षेत्र का निरिक्षण कर रही है। वार्ड कं. 37 क्षेत्र में देशी शराब दुकान के पास ठेले पर पानी पाउच और डिस्पोजल विक्रय करने तथा गंदगी फैलाने वालों से 700 रूपए अर्थदंड वसूलते हुए डिस्पोजल और पानी पाउच के पैकेट को जप्त किया गया। इसी प्रकार जोन 02 वैशालीनगर के जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि टीम ने बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया और गंदगी फैलाने तथा मास्क नहीं लगाने वालों से अर्थदंड वसूला! अंजनी सिंह ने बताया कि गोल मार्केट में सब्जी विक्रय करने वाले सब्जी के वेस्ट को खुले में फेंक देते है, इससे सुबह सफाई कर्मचारियों को सफाई में काफी परेशानियां होती है! इसी के तहत 20 व्यवसायियों से 1500 रूपए अर्थदंड वसूलते हुए उन्हें समझाईश दी गई कि वेस्ट को खुले में न फेंके उसे निगम के सफाई कर्मी को देवे ताकि उचित निष्पादन किया जा सके साथ ही बताया गया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक, कैरी बैग का उपयोग नहीं करना है इससे पर्यावरण को नुकसान होता है तथा गीला एवं सूखे कचरे को एकत्रित कर रखें और निगम के कचरा वाहन में डाले ताकि कचरे को व्यवस्थित किया जा सके। निगम की टीम ने देर शाम तक की कार्यवाही में मुन्नालाल केशरवानी से गंदगी फैलाने पर 100 रू, हरिशचंद्र से 50 रू, राजू से 100 रू, बिसुनदयाल गुप्ता से 50 रू, दिनेश कुमार से 50 रू, रवि से 50 रू, अरमान अली से 200 रू, शिवशंकर साव से 100 रू, अहमद से 200 रू, सत्यदीप पटेल से 50 रू, संतोष भारती से 50 रू, श्रीराम साहू से 50 रू, उमाशंकर साहू से 50 रू, बबलू से 100 रू, राजमन से 50 रू, मन्टू से 50 रू, विनोद से 50 रू, कोमल से 50 रू, गुड्डू शंकर से 50 रू, मुकेश पटेल से 50 रू सहित 20 लोगों से 1500 रू अर्थदंड तथा जोन 04 खुर्सीपार क्षेत्र में डिस्पोजल एवं पानी पाउच से गंदगी फैलाने वाले 3 लोगों 700 रू अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।