महिला दिवस पर महापौर ने 50 महिलाओं को मेमोन्टों और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मान

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को आदित्य नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में सामाजिक, शिक्षा, एवं सरकारी क्षेत्रों, खेल क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले 50 महिलाओं को मेमोन्टों और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर सभापति राजेश यादव, आयुक्त हरेश मंडावी, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्री गया पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, श्रीमती तुलसी साहू जिला कांगेस कमेटी, तथा कार्यक्रम में समस्त एमआईसी प्रभारीगण, एवं अधिक संख्या में महिलाएॅ उपस्थित थी। कार्यक्रम में आभा फुले, रजिन्दर कौर, देशमुख मैडम ने सफल संचालन किया।


इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले समस्त महिला बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई । उन्होनें कहा आज हर क्षेत्र में महिलाएॅ आगे बढ़ी हैं । मैं, उन्हे धन्यवाद देता हूॅ कि वे समाज में अन्य महिलाओं को प्रेरणा देना का कार्य किया है। उन्होनें कहा उन महिला बहनों ने प्रदेश और देश में अपने जिला और शहर का नाम रौशन किया है। उन्होनें कहा आज सामाजिक, शिक्षा, एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान करने का दिवस है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज दुर्ग की लगीाग 50 महिलाओं का सम्मान किया गया। इससे महिलाओं, बालिकाओं में विकास की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू ने दिया। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आरएनवर्मा, श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्रीमती तुलसी साहू ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में कलेक्टर पत्नि डॉ रश्मि भूरे, महापौर पत्नि श्रीमती स्वेता बाकलीवाल, छग की पहली महिला बॉडी बिल्डर, मिस इंडिया, मिस साउथ ऐशिया निशा भोयर, पत्रकार संध्या सिंह, मीना दुबे, मंजीत कौर, वियज लक्ष्मी चैहान, भावना पाण्डेय, कोमल, संगीता, शाहिन खान, अनुभति भाकरे, गोल्ड मडलिस्ट दिव्यांग संगीता मसीह, सहा प्राध्याक सुराना कालेज डॉ आयशा अहमद, आरक्षक स्मिता तांडी, अंकिता शर्मा एस पी, निगम कर्मचारी श्रीमती पुष्पा कसार, श्रीमती नीना देशमुख, रजिन्दर कौर, उमा शर्मा, दीपमाला सोनी, आभा फुले, बहनों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, ऋषभ जैन, भोला महोबिया, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, शंकर सिंह ठाकुर, अनुप चंदानियॉ, श्रीमती सत्यवती वर्मा, श्रीमती जयश्री जोशी, पार्षद श्रीमती श्रद्धा सोनी, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, महिला एवं बाल विकास परियोजना के श्रीमती रचिता नायडू, सीपी चंद्राकर, अनिता सिंग, विद्या ताम्रकार, श्यामली राय चैधरी सहित अधिक संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।