मालगाड़ी की चपेट में आने से शावक की मौत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

राजनांदगांव। जिले के सीमा गोंदिया जंगल के पास रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे एक बाघ की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की बाघिन टी-14 अपने तीन शावक के साथ रेलवे पटरी क्रॉस कर रही थी। तभी एक वर्षीय बाघ मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ये हादसा गोरेगांव वन परिक्षेत्र के पिंडकेपार-गोंगले रेलमार्ग पर हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर बाघ का अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि 3 दिन पूर्व ही गंगाझरी रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 भालूओं की मौत हो गई थी. गोंदिया से चंद्रपुर की रेलवे लाइन जिले के संरक्षित वन क्षेत्र नागजीरा के मध्य से होकर गुजरती है. जिससे आए दिन वन्यजीवों को ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवानी पड़ रही है।