भारत में होने वाली वर्ल्ड टी-20 सीरीज होगी टक्कर की

नई दिल्ली:- इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 है बीते कुछ साल से इस फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन कातिलाना रहा है, लेकिन जब भारत से टक्कर की बात होती है तो अंग्रेजों का प्रदर्शन दयनीय हो जाता है। दोनों टीम के बीच अबतक खेले 14 मैच में से सात मैच इंग्लैंड ने जीते तो इतने ही मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी। इस साल भारत में अक्तूबर में होने वाले वर्ल्ड टी-20 को लेकर भी यह सीरीज अहम होगी।

चार मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से पटकने के बाद अब भारत की निगाहें टी-20 सीरीज पर है। टेस्ट श्रृंखला में भले ही इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए हो, लेकिन फटाफट क्रिकेट में मुकाबला टक्कर का होगा। गेंद के रंग बदलने से इंग्लैंड की किस्मत भी बदल सकती है। कप्तान इयोन मॉर्गन के टीम में जुड़ने से खिलाड़ियों में जोश भी आया होगा। पांच मैच की टी-20 सीरीज 12 मार्च से अहमदाबाद में होनी है।
19 सितंबर 2007 को दोनों टीम के बीच पहला मैच टी-20 विश्व कप में हुआ था, जिसे युवराज सिंह ने छह गेंद में छक्का मारकर हमेशा के लिए अमर कर दिया। 2018 में भारत जब आयरलैंड-इंग्लैंड के दौरे में था, तब 8 जुलाई को आखिरी बार दोनों देशों की टीम की भिड़ंत हुई थी। हिंदुस्तानी सरजमीं पर भी दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर रही है। छह में से तीन-तीन मुकाबले दोनों टीम ने जीते हैं।

इसे इक्तेफाक ही कहा जाए कि भारत-इंग्लैंड दोनों टीम का सर्वोच्च टी-20 स्कोर एक दूसरे के खिलाफ ही आया है। भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप में 218 रन बनाए थे तो इंग्लैंड ने भी इसी मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोरबोर्ड पर 200 रन जोड़ दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 346 रन बनाए हैं। 130 के गजब स्ट्राइक रेट के बावजूद भारतीय कप्तान के बल्ले से एक ही अर्धशतक आया। दूसरा नंबर इयोन मॉर्गन का है। इंग्लिश कप्तान के नाम सर्वाधिक 17 छक्के भी दर्ज हैं।

केएल राहुल और रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारतीय हैं, लेकिन कोई अंग्रेज भारत के खिलाफ यह कमाल नहीं कर पाया। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल का नाम सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने छह मैच में नौ विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है। फिर तीन मैच में आठ विकेट लेने वाले हरभजन सिंह आते हैं। इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज सात विकेट लेने वाले जेड डर्नबैच हैं।

भारत का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड का स्क्वॉड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, मार्क वुड

दिन समय स्थान-
12  मार्च 6:30 शाम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
14  मार्च 6:30 शाम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
16  मार्च 6:30 शाम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
18  मार्च 6:30 शाम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
20  मार्च 6:30 शाम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

रीसेंट पोस्ट्स