हरिद्वार कुंभ: हर की पौड़ी में जूना अखाड़े ने किया पहला स्नान

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के साथ ही हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान की शुरुआत हो गई। हर की पौड़ी में गुरुवार की सुबह जूना अखाड़े के साधुओं ने गंगा स्नान किया। इसके बाद आह्वान अखाड़े और किन्नर अखाड़े ने शाही स्नान किया। स्नान के दौरान गंगा तट शिव मय दिखा। उत्तराखंड पुलिस के बैंड ने ओम नम: शिवाय की धुन बजाकर साधुओं का स्वागत किया। आम लोगों को स्नान के लिए शाम 6.30 बजे का समय दिया गया है।
बता दें कि इस बार कोरोना के कारण सरकार ने कुंभ की अवधि घटा दी है। पहले कुंभ मेला चार माह का होता था लेकिन इस बार समय घटाकर एक महीने का कर दिया गया है। इस बार कुंभ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ही होगा, लेकिन पहला शाही स्नान अखाड़ों की परम्परा के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन से ही शुरू हुआ। कुंभ में अगला शाही स्नान 12, 14 और 27 अप्रैल को होंगे।

रीसेंट पोस्ट्स