कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार , देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 23,285 नए मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। फरवरी माह से बढ़ रहे मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 23,285 नए दैनिक मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 1,13,08,846 हो गए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 22,854 दैनिक मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 23,285 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बीच 15157 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।
मौजूदा समय में देश में सक्रिय मामले की संख्या 1,97,237 है। यहां जानकारों को यह बात सता रही है कि अगर संक्रमण की यही दर रही तो जल्द ही सक्रिय मामलों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाएगी। वहीं अब तक देश में 1,58,306 लोग कोरोना वायरस के आगे हार मान चुके हैं। बता दें कि कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार से अधिक आ रहे थे। मंगलवार को आई मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 23,285 पहुंच गई। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी है।
महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई चिंता
पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र व पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के लिए भी स्थिति चिंताजनक है। इन बढ़ते मामलों से देश में कोरोना की दूसरी लहर की चर्चा शुरू हो गई है। 11 फरवरी तक देश में कोरोना के दैनिक मामले 11,000 के करीब आते थे लेकिन बुधवार को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के दैनिक मामले 18,371 आए। भारत में कोरोना टेस्टिंग अपने चरम पर कम से कम 40 फीसदी है। पिछले हफ्ते तक हर दिन औसतन 7,25,626 लोगों का टेस्ट लिया जा रहा था। जबकि 10 अक्तूबर 2020 को खत्म होने वाले हफ्ते तक देश में रोजाना 11,96,972 लोगों का टेस्ट लिया जा रहा था।
20 दिनों में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी
देश में सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं और ये चिंता की बात है। कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों में से ठीक हुए मामलों को घटाकर जो मामले सामने आते हैं, वो सक्रिय मामलों को दर्शाते हैं। इससे हमें ये पता चलता है कि देश में इन लोगों में मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण है। सक्रिय मामलों में तेजी और गिरावट पर निगरानी करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वायरस के वास्तविक संक्रमण को बताता है। सक्रिय मामलों में सात दिनों का औसत पिछले 20 दिनों से सकारात्मक है। 17 फरवरी से पहले 80 दिनों के लिए, सक्रिय मामले नकारात्मक संख्या में आते थे। इसका मतलब यह था कि अगर सप्ताह देश में सक्रिय मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन पिछले हफ्ते देश में रोजाना 2,251 सक्रिय मामलों को दर्ज किया गया है।