छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स, धमतरी व मनेंद्रगढ़ में हुआ 85 फीसद मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स का घमासान गुरुवार से शुरू हो गया है। पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। मनेंद्रगढ़ व धमतरी जिले के केंद्रों में हुए मतदान के साथ ही चैंबर में राजनीतिक समीकरण भी गढऩे शुरू हो गए हैं। व्यापारिक पैनलों द्वारा भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि मतदान वाले दिन एकता पैनल के महामंत्री प्रत्याशी का एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे 2017 से 2020 तक के चैंबर के तीनों प्रमुख पदाधिकारियों के बारे में बोल रहे हैं। इस आडियो में वे कह रहे हैं कि इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल बहुत खराब रहा है।
अगर वे पदाधिकारी होते तो इस प्रकार नहीं होता। इस संबंध में जब एकता पैनल के इस महामंत्री प्रत्याशी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आडियो उन्हें बदनाम करने की साजिश है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह से गलत हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार एक फोटो भी वायरल हुई, जिसमें चैंबर चुनाव में प्रमुख विरोधी माने जाने वाले दो दिग्गज साथ दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकार मतदान वाले दिन से ही चैंबर गुटों में भी व्यापारियों में हलचल तेज हो गई है और आपस में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
पहले चरण में धमतरी व मनेंद्रगढ़ में हुआ 85 फीसद मतदान : छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स का घमासान शुरू हो गया है। मनेंद्रगढ़ व धमतरी मतदान केंद्रों में पहले चरण के मतदान में व्यापारियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि मनेंद्रगढ़ में 84 फीसद व धमतरी में 85 फीसद मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि कोरिया जिला में 278, सरगुजा जिला में 149 एवं सूरजपुर व बलरामपुर जिला में 31 मत पड़े। इस प्रकार 84 फीसद मतदान के साथ 458 मत पड़े। दंतेवाड़ा जिले के लिए हुआ पहली बार उपाध्यक्ष व मंत्री का चुनाव : धमतरी मतदान केंद्र में पहली बार दंतेवाड़ा जिला के लिए जिला उपाध्यक्ष व मंत्री का चुनाव हुआ। चैंबर के पहले चरण के इस चुनाव में व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह रहा।