बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क लगाए लोगो पर निगम ने फाइन की कार्रवाही शुरू की

दोबरा बिना मास्क के पाए जाने पर फाइन की राशि दुगनी की जाएगी
दुर्ग/बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकधाम के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने मास्क पर सख्त कार्यवाही के लिए आदेश दिए है,निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कार्यपालन अभियंता एव प्रभारी आयुक्त सुशील बाबर को शहर में बिना मास्क के लोगो पर फाइन की कार्रवाही करने के लिए निर्देश
मास्क नही लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करे।
निर्देश मिलते ही अधिकारी अलर्ट होते ही इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र,हटरी बाजार,पांच कंडील एव सदर बाजार में पहुचे और बिना मास्क लगाए दुकानदारों एव राहगीरों पर 100-100 का फाइन की कार्रवाही शुरू की
बिना मास्क के कार्रवाही निरंतर जारी रहेगा दोबरा बिना मास्क के पाए जाने वालो पर आगे फाइन की राशि दुगनी की जाएगी।इस मौके पर कार्यपालन अभियंता एव प्रभारी आयुक्त सुशील बाबर,स्वस्थ्य अधिकारी,प्रभारी आयुक्त दुर्गेश गुप्ता,जसवीर सिंह भुवाल,मेनसिंग मंडावी के अलावा निगम टीम एव दूर्ग थाना पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है कार्रवाही।