वर्ष 2021 में पहली बार 26 हजार से अधिक नए मामले आए सामने
नई दिल्ली:- देश में कोरोना महामारी ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं तीन माह बाद सक्रिय मामले दो लाख के पार चला गया है। केंद्रीय मंत्रालय ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी दी। पिछले साल मार्च में कोरोना जिस रफ्तार से बढऩे लगा इस साल भी मार्च में वहीं रूप दिखने लगा है। पिछले कुठ दिनों में कोरोना संक्रमण फिर से बढऩे लगा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,291 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,13,85,339 पहुंच गए हैं। इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 दिसंबर को दर्ज किए गए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 118 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,58,725 पहुंच गई है।
तीन माह बाद सक्रिय मामले दो लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,455 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहींकोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में 2 लाख 16 हजार 297 हजार का इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में भी बढ़े मामले, डरा रहे रायपुर व दुर्ग के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में पिछले घंटों के दौरान 475 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। खास बात यह है कि इनमें 60 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले दुर्ग व राजधानी रायपुर से हैं। दुर्ग में सर्वाधिक 135, रायपुर से 133 व बिलासपुर से 69 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के शेष जिलों में स्थिति नियंत्रण में दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 129 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3890 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 329 संक्रमित हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 3 लाख 9 हजार 433 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4006 हो गई है।