दूसरी आंख की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव’

अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले अपनी एक आंख की सर्जरी कराई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। अब बिग बी ने बताया है कि उनकी दूसरी आंख की सर्जरी भी हो गई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह उनके लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव है। अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि ‘और दूसरी भी सफल रही.. तेजी से ठीक हो रहा… सब कुछ अच्छा है।‘ उन्होंने लिखा कि ‘यह जिंदगी बदलने वाला अनुभव है। आप अब वह देख पा रहे हैं जो पहले नहीं देख पाते थे। निश्चित रूप से एक आश्चर्यजनक दुनिया है।‘ इसके साथ ही अमिताभ ने डॉक्टर का भी शुक्रिया किया है।

अमिताभ बच्चन की एक आंख की सर्जरी फरवरी महीने में हुई थी। 78 वर्षीय अभिनेता ने इस सर्जरी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति ‘धीमी और मुश्किल’ है। उन्होंने उस समय दूसरी आंख की भी सर्जरी होने का संकेत दिया था।

अमिताभ बच्चन ने रविवार देर रात ट्वीट कर डॉक्टर हिमांशु मेहता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सर्जरी ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव’ है। अपने प्रशंसकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह जानकर वह अभिभूत हैं कि लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अपने ब्लॉग में अभिनेता ने लिखा- ‘एक आश्चर्यजनक दुनिया, जो अब तक देखने से वंचित था, रंग और आकार, जिंदगी बदलने वाला अनुभव, एक सर्वाइवर, डॉ हिमांशु मेहता और नवीनतम मेडिकल मशीनरी।‘ इसके साथ उन्होंने बताया कि इस तरह की सर्जरी में देरी से कोई अंधा भी हो सकता है।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स