दुर्ग व रायपुर बने कोरोना हॉट स्पॉट, छत्तीसगढ़ में सामने आए 645 नए केस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इस बीच 428 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ की प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 3897 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 974 संक्रमित हो गई है। अब तक 3 लाख 9 हजार 979 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4098 हो गई है। वहीं देश में कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 24,492 नए मामले आए हैं और 131 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,09,831 पहुंच गए हैं। बता दें कि इस साल सोमवार को पहली बार रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 दिसंबर को दर्ज किए गए थे। हालांकि, आज दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 131 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,58,856 पहुंच गई है।
रायपुर व दुर्ग में मिल रहे अत्याधिक केस
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा राजधानी रायपुर व दुर्ग में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में मिले कुल केस में से 55 प्रतिशत अकेले रायपुर और दुर्ग जिले से हैं। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि रायपुर में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 की संख्या पार कर गई है।पिछले 24 घंटों में राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 203 नए केस व दुर्ग से 154 केस सामने आए। इसके अलावा बिलासपुर से 50, सरगुजा से 39, राजनांदगांव से 33, जांजगीर से 21, महासमुंद से 19, सूरजपुर से 18, धमतरी से 16, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार से 13, कोरिया से 12, बेमेतरा से 11, कोरबा से 9, जशपुर से 7, कांकेर से 7, बालोद से 6, मुंगेली से 4, गरियाबंद से 2, नारायणपुर से 2, बलरामपुर से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, बस्तर से 1 तथा दंतेवाड़ा से 1 केस शामिल हैं।