सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, आदेश जारी
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने सभी प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाई/हायरसेकेण्डरी स्कूल जिला-रायपुर को आदेश जारी किया है। आदेश कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें स्थानीय स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में है। रायपुर में छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इस बार फिर 9वीं-11वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्कूलों में आयोजित करने के बजाय आनलाइन तरीके से ही आयोजित किया जायेगा। परीक्षा की तारीख स्कूल प्रबंधन अपने सहूलियत के मुताबिक तय करेंगे। ये निर्णय अभी सिर्फ रायपुर के लिए हुआ है, बाकी के जिलों में कोरोना के हालात के मुताबिक शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर निर्णय करेगा।
जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें स्थानीय स्तर पर आयोजित की जानी है। परीक्षा आयोजित करने के संबंध में CBSE/CGBSE ने भी निर्देश जारी किए हैं।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी संकमण पुनः बढ़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार मार्गदर्शन दिया जा रहा है. वर्तमान में रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण उपरोक्त संदर्भित पत्र क्रमांक 01 एवं 02 को ध्यान में रखते हुए यथासंभव ऑनलाईन 9वीं एवं 11वीं वर्ष 2021 की परीक्षायें आयोजित की जावें यदि विद्यार्थी/पालक के पास ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु संसाधन (एन्ड्राईड फोन) उपलब्ध नहीं है जिसके कारण वे ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु असमर्थता व्यक्त करते हैं। तो उनसे विकल्प लेकर ऑफलाईन परीक्षा आयोजित किया जावे।
परीक्षा आयोजन करते समय केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सभी निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।स्मार्ट फोन पर भेजेंगे प्रश्नपत्र जवाब लिखकर जमा करेंगे ऑनलाइन परीक्षा के लिए पैरेंट्स के स्मार्ट फोन पर प्रश्नपत्र भेज जाएंगे। उनके जवाब छात्रों को घर से लिखकर स्कूल में जमा करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन को पूरी तरह से फ्री हैंड कर दिया गया है। वे अपनी सुविधा के अनुसार टाइम टेबल तय करेंगे।
परीक्षा के बाद पर्चे जांचने से लेकर रिजल्ट जारी करने तक सबकुछ स्कूल प्रबंधन काे करना होगा। पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च 2020 में स्कूल बंद हुए थे। करीब 11 महीने के बाद 15 फरवरी 2021 को 9वीं-11वीं के लिए स्कूल खोले गए। कोरोना का डर अभी खत्म नहीं हुआ। इसलिए शुरुआत से ही स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही।