नाला के अंदर अच्छे से ड्रेसिंग करने से पानी का जमाव नहीं होगा-महापौर

दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज कसारीडीह नाला में  न्यू आदर्श नगर के पास जाकर नाला की सफाई का जायजा लिया । उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा बारिश के दौरान और अन्य दिनों में नाला के अंदर किनारे– किनारे झाड़ियां वह मिट्टी जम जाने से नाला में पानी निकासी ठीक से नहीं हो पाता है और नाला में गंदगी पड़ी रह जाती है नगर निगम द्वारा नालों की निरंतर सफाई कराई जा रही है सफाई के दौरान नाला के अंदर जो झाड़ियां और जमी मिट्टी छूट रहा है उसको बाहर निकालकर नाला की सफाई करें । अच्छे से ड्रेसिंग करने से पानी का जमाव नहीं होगा । अवलोकन के दौरान पार्षद भास्कर कण्डले,  स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता  दरोगा सुरेश भारती सफाई सुपरवाइजर एवं अन्य मौजूद थे ।