कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में नए संक्रमितो की संख्या 35 हजार के पार, 172 मौते
नई दिल्ली:- देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। दिन ब दिन आंकड़े डरा रहे हैं। तमाम पाबंदियों के बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है, इसकी बानगी आज के आंकड़ों से साफ देखी जा सकती है। इस साल गुरुवार सुबह पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस साल में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई। केंद्रीय सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,871 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 172 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,216 पहुंच गई है।
India reports 35,871 new COVID19 cases, 17,741 recoveries and 172 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,14,74,605
Total recoveries: 1,10,63,025
Active cases: 2,52,364
Death toll: 1,59,216Total vaccination: 3,71,43,255 pic.twitter.com/Qd3ye2ZFH1
— ANI (@ANI) March 18, 2021
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,741 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,63,025 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामले ढाई लाख के पार पहुंच गए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,52,364 हैं।
टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी
बता दें कि देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। देश में अब तक 3,71,43,255 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।