साईं मंदिर सेक्टर-6 में चतुर्थ कुंभाभिषेक 20 से 22 मार्च तक
भिलाई। सेक्टर-6 स्थित शिर्डी साईं बाबा मंदिर में चतुर्थ कुंभाभिषेक 20 से 22 मार्च तक किया जाएगा। दक्षिण भारतीय वेद पंडित के सानिध्य में साईंबाबा की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। तीन दिवसीय कुंभाभिषेक के दौरान विभिन्न पूजन अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को साईं मंदिर समिति ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
कुंभाभिषेक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री साईं बाबा की प्रतिमा का तालिक स्टुडियो दादर मुंबई से निर्माण के पश्चात वर्ष 1986 में इसकी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। विधि अनुसार 12 वर्षों में एक बार कुंभाभिषेक होता है जिसके तहत प्रतिमा की पुन: प्राण प्रतिष्ठा कराई जाती है। मंदिर में इससे पहले 1998 व 2009 में कुंभाभिषेक कराया गया। इस वर्ष चौथा कुंभाभिषेका होगा। प्राण प्रतिष्ठा का पूरा पूजन कार्यक्रम दक्षिण भारतीय वेद पंडित श्री यनमंडु वेंकट सूर्यनारायण अवधानी द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
20 से शुरू होगा पूजन कार्यक्रम
मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च से पूजन कार्यक्रम शुरू होगा। 20 मार्च को सुबह 7.30 बजे से गणपति पूजन, पुण्याह वचन, परिषत प्रायश्चित, पंचगव्य प्राशन, रक्षाबंधन, दीक्षा धारण, यागशाला प्रवेश, अखण्ड दीपारधना, अंकुरारोपण, सूर्य नमस्कार, मंडपारधना एवं पालकी यात्रा होगी। शाम 4:30 बजे के बाद अग्रिमंथन, अग्नि प्रतिस्थापन, हवन, निराजन, मंत्र पुष्पम, वेदाशीर्वाद आदि होंगे। 21 मार्च को सुबह 7:30 बजे से गणपति पूजा, गो पूजा, चतुरद्वार सूर्य नमस्कार, श्री साईं बाबा का जलाभिषेक, क्षीराअभिषेक एवं जलाभिषेक तथा विभिन्न हवन पूजन किए जाएंगे। शाम 4:30 बजे के बाद चंडी यज्ञ, धान्यादिवास, दीपार्चन, शय्यादिवास, बलीहरण, नीराजन, मंत्रपुष्प, वेद आशीर्वचन इत्यादि होंगे। 22 मार्च को सुबह 5:00 बजे से गणपति हवन, श्री साईं मूल मंत्र हवन, कला न्यास हवन, वेद पारायण, महान्यास, रुद्राभिषेक, शिखर अभिषेक, श्री साईं बाबा का स्त्रपन, पूर्णाहुति, अवच्छद स्नान, दीक्षा विरमन एवं वेदाशीर्वाद वचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।