कोरोना संक्रमण से अब तक कुल एक लाख 59 हजार 588 लोग गंवा चुके जान

नई दिल्ली:- देश में कोरोना का कहर एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार 906 नए संक्रमित मिले, जबकि 23 हजार 623 मरीज ठीक हुए और 188 की मौत हो गई। नए संक्रमितों में अकेले महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से 25,681 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह संख्या देश में कुल मिले मरीजों का 63 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक कुल एक लाख 59 हजार 588 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें एक करोड़ 11 लाख सात हजार 332 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 88 हजार 394 है।
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा मामले आए
यहां शुक्रवार को 25,681 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यह लगातार दूसरा दिन है, जब राज्य में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 14,400 मरीज ठीक हुए और 70 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 24.22 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53,208 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.77 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश के राज्यों मे कोरोना का हाल

पंजाब में बीते 24 घंटों में 2,470 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,339 मरीज ठीक हुए और 38 की मौत हुई।

केरल में बीते 24 घंटों में 1,984 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,965 मरीज ठीक हुए और 17 की मौत हुई।

कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 1,587 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 869 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हुई।

गुजरात बीते 24 घंटों में 1,415 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 948 मरीज ठीक हुए और 4 की मौत हुई।

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,140 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 556 मरीज ठीक हुए और 7 की मौत हुई।

हरियाणा बीते 24 घंटों में 872 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 448 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हुई।

दिल्ली बीते 24 घंटों में 716 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 471 मरीज ठीक हुए और 4 की मौत हुई।

राजस्थान में बीते 24 घंटों में 402 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 302 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत भी हुई।